भोड़की निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल को ढूंढने की गुहार लगाने परिजन पहुंचे झुंझुनू कलेक्ट्रेट
9 अप्रेल से लापता है कांस्टेबल मनोज नितड़
ड्यूटी जाने के लिए मनोज झुंझुनू गुढ़ा मोड़ से रोडवेज मे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था
जिनकी अंतिम लोकेशन धौला कुआं दिल्ली में देखी गई थी
परिजन एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देकर कांस्टेबल को ढूंढने में मदद की लगाई गुहार
09 अप्रेल 2025 से लापता CONSTABLE/GD MANOJ NITAR की तलाश करने हेतु निवेदन है
गुमशुदा व्यक्ति पंजीयन 0010/2025 की कॉपी संलग्न है -
FORCE No. 175082199 CONSTABLE/GD MANOJ NITAR VILLAGE-BHORKI, POST-BHORKI, THESIL-UDAIPURWATI, POLICE STATION-GUDHA GORJI, DISTRICT-JHUNJHUNU, STATE-RAJASTHAN, PIN-333032 Mobile No. 8899196248 को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए दिनांक 09.04.2025 को प्रातः 09.15 बजे गुढा गौडजी से बस पकड़कर झुंझुनूं आया एवं झुंझुनूं गुढा मोड़ से रोड़वेज बस के द्वारा 17.49.09 बजे घोला कुआं दिल्ली पहुंचा, इस सम्बध में दिल्ली घोला कुआं पुलिस चौकी द्वारा ली गई फोटो संलग्न है।
इस विषय में 28.04.2025 को श्रीमान एस.पी. महोदय को ज्ञापन दिया गया है।
उसके कमान अधिकारी मुख्या०/235 बटा. के.रि.पु.बल ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) को भी 28.04.2025 एवं 04.06.2025 को भी सूचना दी गई है जिसकी कॉपी संलग्न है।
हुई है। हमारा पूरा परिवार 02 माह से इसकी तलाश में लगा हुआ है लेकिन किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं
इसके माताजी एंव पिताजी बीमार रहते है एक बेटी है जिसकी शादी हो चूकी जो ससुराल में है अतः माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं है जिस कारण माता पिता का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें