पुजारी सेवक महासंघ राजस्थान के विष्णु शर्मा बगड़ नगर अध्यक्ष मनोनीत

पुजारी सेवक महासंध राजस्थान के विष्णु शर्मा बगड़ नगर अध्यक्ष मनोनीत 

बगड़ पुजारी सेवक महासंघ रजि की जिला कार्यकारिणी की विस्तार की कड़ी में पुजारी सेवक महासंघ रजि के जिला संयोजक महेश बसावतिया की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष पर विनोद पुजारी ने बगड़ नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया । विप्र सेना जिलाध्यक्ष वैध गुलज़ारी लाल शर्मा, जिला संयोजक महेश बसावतिया व पुजारी सेवक महासंघ रजि के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी ने उनके मनोनयन का पत्र सौपा ।‌ इस अवसर पर जिला संयोजक महेश बसावतिया ने बताया कि महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 18 व 19 तारीख को खाटूश्यामजी में आयोजित होने वाला है । इसमें मंदिर पुजारियों की मांगो पर गहन विचार करने व मंथन करने के बाद एक प्रस्ताव पारित पर सरकार के संज्ञान में लाया जायेगा । अपने मनोनयन पर विष्णु कुमार शर्मा ने महासंघ के संयोजक व जिलाध्यक्ष का अभार व्यक्त करते हुए कि महासंघ के पुजारी हितों के संघर्ष में पूर्ण सहयोग देंगे । इस अवसर पर रामचन्द्र पाटोदा, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा , नगर पालिका बगड़ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ,भंवर लाल नुंआ,विनोद शर्मा, गोपी शंकर पुजारी , मोहन स्वामी , अनीरूद्ध शर्मा , मनोज सहल , कृष्ण शर्मा ,सुनील शास्त्री व विक्रम शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे 

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने