झुंझुनूं कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाईमिड टाउन होटल में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 80 हजार 200 रुपए किये जब्त

झुंझुनूं कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मिड टाउन होटल में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार, 
आरोपियों से 80 हजार 200 रुपए किये  जब्त,
मिड टाउन होटल में हुई इस बड़ी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल संदीप बोरान की रही अहम भूमिका


झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों सहित होटल मेनेजर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 80 हजार 200 रुपए भी जब्त किए। झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और कोतवाल हरजिंद्र सिंह की अगुवाई में शहर के मिड टाउन होटल में पुलिस टीम ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ASI पवन कुमार ने बताया की होटल मेनेजर भरत सिंह चारण जुआ खिलाने में शामिल था और वही इस पूरे खेल को संचालित कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में 8 जने झुंझुनूं शहर के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी भीमसर गांव का निवासी है। पकड़े गए आरोपियों से मौके पर मिले रुपए भी जब्त किए गए, जिन्हें जुए में इस्तेमाल किया जा रहा था। मिड टाउन होटल में हुई इस बड़ी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल संदीप बोरान की भूमिका सबसे अहम रही। संदीप ने जुआ खेल रहे आरोपियों की गतिविधियों पर पहले से निगरानी रखी और गुप्त सूचना के आधार पर पूरी टीम को अलर्ट किया। दबिश के दौरान भी उन्होंने सबसे पहले होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाकर आरोपियों को घेरने में अहम योगदान दिया।
पवन कुमार,कोतवाली थाना झुंंझुनूं 

Share This Post :-


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने