अजाक जिला इकाई झुंझूनू ने किया सम्मान
अजाक जिलाध्यक्ष संपत बारूपाल की अध्यक्षता में अम्बेडकर भवन झुनझुनू में अम्बेडकर स्टेच्यू के सामने जिले में नव पदोन्नत व नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों का सम्मान किया गया अजाक जिला प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ भवर सर्वा , बिसाऊ सीएचसी प्रभारी डॉ नितेश गर्वा, मेडिकल कॉलेज झुनझुनू में सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्र सानेल, बीडीके में पदस्थापित को डॉ मधु तंवर,डॉ दिव्या काँटीवाल, मेडिकल कॉलेज झुनझुनू में सहायक प्राचार्य डॉ दीपक तंवर को पदस्थापित होने पर साफा माला व बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर महावीर सानेल,उम्मेद गर्वा,गणपत लाल रेगर,बाला राम रंगेरा,श्योपाल,रामदेव खन्ना,मोहन लाल सानेल,तनसुख सानेल,कुलदीप कांटीवाल,विजय,महिपाल,बलबीर दूधवाल,रामस्वरूप रसोड़ा,अमित बॉयल,छोटेलाल, विमला, मनभरी, शारदा जिनोलिया व काफ़ी लोग उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें