विप्र सेना व पुजारी सेवक महासंध ने बनाये,क्षेत्रीय अध्यक्ष
पंडित संत कुमार शर्मा को बनाया विप्र सेना का ग्रामीण अध्यक्ष व,
मणि शंकर शर्मा को पुजारी सेवक महासंध रजि,का
झुंझुनू कलोद दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक साधारण सभा आयोजित कर के विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने बताया की विप्र सेना के जीला अध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा व पुजारी सेवक महासंध के जीला अध्यक्ष बिनोद पुजारी ने अपने अपने सगठ़न के क्षेत्रीय स्तरीय अध्यक्ष नियुक्त किये है विप्र सेना के जीला अध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा ने अपने सगठ़न के सन्त कुमार शर्मा को व
पुजारी सेवक महासंघ रजि ने महासंघ के विस्तार की कड़ी में महासंघ के मणि शंकर शर्मा को पांच पंचायत खाजपुर , कुलोठ, पुरोहित की ढाणी, इंडाली व दोरासर का अध्यक्ष मनोनीत किया । इस अवसर पर विप्र सेना के रामचन्द्र पाटोदा,पंडित हरिराम शर्मा, गौरीशंकर शर्मा,विधाधर शर्मा,आलोक शर्मा,संत कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामवतार शर्मा,मुरारी लाल शर्मा,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
झुंझुनू कलोद दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक साधारण सभा आयोजित कर के विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने बताया की विप्र सेना के जीला अध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा व पुजारी सेवक महासंध के जीला अध्यक्ष बिनोद पुजारी ने अपने अपने सगठ़न के क्षेत्रीय स्तरीय अध्यक्ष नियुक्त किये है विप्र सेना के जीला अध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा ने अपने सगठ़न के सन्त कुमार शर्मा को व
पुजारी सेवक महासंघ रजि ने महासंघ के विस्तार की कड़ी में महासंघ के मणि शंकर शर्मा को पांच पंचायत खाजपुर , कुलोठ, पुरोहित की ढाणी, इंडाली व दोरासर का अध्यक्ष मनोनीत किया । इस अवसर पर विप्र सेना के रामचन्द्र पाटोदा,पंडित हरिराम शर्मा, गौरीशंकर शर्मा,विधाधर शर्मा,आलोक शर्मा,संत कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामवतार शर्मा,मुरारी लाल शर्मा,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें